केजरीवाल फाइलों पर हस्ताक्षर भी नहीं कर सकते, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए : यादव

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उन्हें आधिकारिक फाइलों पर हस्ताक्षर करने से भी रोक दिया है।

यादव ने इसके साथ ही कहा कि केजरीवाल को अपने उस बयान के लिये माफी मांगनी चाहिये जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में कहा था कि वह एक तानाशाह से लड़ रहे हैं।

यादव ने एक बयान में कहा, “सबसे पहले, उन्हें जेल नहीं जाना चाहिए था। फिर उन्हें ऐसी शर्तों पर जेल से बाहर नहीं आना चाहिए था। एक मौजूदा मुख्यमंत्री फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकता, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है।”

उन्होंने कहा, ‘‘जेल से बाहर आने के बाद, उन्होंने कहा कि वह एक तानाशाह से लड़ रहे हैं। लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे। (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी के बेदाग नेतृत्व में देश में विकास हो रहा है।”

भाजपा नेता ने मांग की कि केजरीवाल को इस तरह का बयान देने के लिये देश से माफी मांगनी चाहिए।

यादव ने कहा, ‘‘केजरीवाल के पास किसी फाइल पर हस्ताक्षर करने की शक्ति नहीं है और वह बिना जीवन वाले व्यक्ति की तरह हैं, “मुझे लगता है कि वह वेंटिलेटर पर हैं।”

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी, जिन्हें कथित आबकारी शुल्क नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था।