न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अपने उज्बेक समकक्ष से ताशकंद में मुलाकात की

2a966f257c6302601213d5ff385c58f61666015578832315_original

नयी दिल्ली,भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार को ताशकंद में उज्बेकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश बख्तियार इस्लामोव के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने दोनों देशों की शीर्ष अदालतों के बीच द्विपक्षीय सहयोग की संभावना पर चर्चा की।

सीजेआई चंद्रचूड़ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के प्रधान न्यायाधीशों की बैठक के लिए ताशकंद में हैं।

एससीओ एक अंतर-सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना जून 2001 में शंघाई में हुई थी।

एससीओ ने अपनी स्थापना के बाद से ही मुख्य रूप से क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों और क्षेत्रीय आतंकवाद, नस्लीय अलगाववाद और धार्मिक चरमपंथ के खिलाफ अपनी लड़ाई पर ध्यान केंद्रित किया है। एससीओ की प्राथमिकताओं में क्षेत्रीय विकास भी शामिल है।

इससे पहले 22 मई को सीजेआई ने ताशकंद में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की थी।