नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील ने जिंक-मैग्नीशियम-एल्यूमीनियम मिश्र धातु कोटेड इस्पात पेश करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कंपनी का लक्ष्य एक साल के भीतर इस खंड में 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।
जेएसडब्ल्यू समूह के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जेएसडब्ल्यू स्टील ने कर्नाटक तथा महाराष्ट्र की सुविधाओं में प्रति वर्ष नौ लाख टन की कोटेड क्षमता स्थापित करने के लिए करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वहां जेएसडब्ल्यू मैग्श्योर का विनिर्माण किया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि जेएसडब्ल्यू स्टील का लक्ष्य भारत में मैग्श्योर को पेश करने के एक वर्ष के भीतर इस कोटेड खंड में 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि वह यूरोप और पश्चिम एशिया में भी जेएसडब्ल्यू मैग्श्योर के लिए निर्यात अवसरों की तलाश कर रही है।
जेएसडब्ल्यू स्टील के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जयंत आचार्य ने कहा, ‘‘ हम स्वदेशी निर्मित भारत में उच्च गुणवत्ता वाले जिंक-मैग्नीशियम-एल्यूमीनियम मिश्र धातु कोटेड इस्पात की देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने कोटेड उत्पाद मिश्रण को अनुकूलित कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ जेएसडब्ल्यू मैग्श्योर हमें भारतीय बाजार में उभरते अवसरों का लाभ उठाने में मदद करेगा। साथ ही सरकार के 2030 नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों और आत्मनिर्भर भारत मिशन का समर्थन करेगा।’’