जैक्सन ग्रीन ने एचएसबीसी इंडिया से 60 करोड़ रुपये जुटाए

Jakson-770x433

नयी दिल्ली,जैक्सन समूह समर्थित नवीन ऊर्जा अंतरण मंच जैक्सन ग्रीन ने एचएसबीसी इंडिया से 60 करोड़ रुपये का वित्तपोषण जुटाया है।

जैक्सन ग्रीन ने बुधवार को बयान में कहा कि इस वित्तपोषण से भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी के नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के लिए कार्यशील पूंजीगत जरूरतें पूरी होंगी।

बयान में कहा गया है कि जैक्सन ग्रीन सक्रिय रूप से पश्चिम एशिया, अफ्रीका, (स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल) सीआईएस देशों और यूरोप में अपनी वैश्विक पहुंच का विस्तार कर रही है।

एचएसबीसी इंडिया की यह पर्यावरण अनुकूल व्यापार इकाई जैक्सन ग्रीन की ईएसजी जिम्मेदारियों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और एक स्थायी और समावेशी भविष्य को बढ़ावा देने में इसके नेतृत्व को रेखांकित करती है।

जैक्सन ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी चंदन गोस्वामी ने कहा, “यह न केवल भारत में हमारी नवीकरणीय ऊर्जा पहल को बढ़ावा देता है, बल्कि हमारे वैश्विक विस्तार में भी सहायता करता है।”