इजराइली सेना ने फलस्तीनियों को पूर्वी रफ़ाह अस्थायी रूप से खाली करने को कहा

Palestine_Rally

यरुशलम,  इजराइली सेना ने फलस्तीनियों को पूर्वी रफ़ाह को खाली करने के लिए कहा है जिससे संकेत मिलते हैं कि वहां जल्द ही जमीनी हमला हो सकता है।

इजराइली रक्षा बल के एक बयान के अनुसार, लोगों से कहा गया है कि वे तट के पास इजराइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र मुवासी में चले जाएं। सेना ने कहा कि उसने क्षेत्र में अस्पताल, तंबू, भोजन और पानी सहित सहायता का विस्तार किया है।

यह घोषणा नाजुक दौर से गुजर रही संघर्ष विराम वार्ता के बीच की गई है। आशंका है कि इजराइल जल्द ही जमीनी हमला करेगा। इज़राइल बचे हुए हमास आतंकवादियों को खत्म करने का संकल्प जता चुका है।

रविवार को इजराइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने दावा किया कि हमास किसी समझौते को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने निकट भविष्य में रफ़ाह में एक शक्तिशाली अभियान चलाए जाने की चेतावनी दी।

उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब हमास ने रविवार को इजराइल के मुख्य क्रॉसिंग पॉइंट पर हमला किया था, जिसमें तीन सैनिक मारे गए थे।