केजरीवाल को अंतरिम जमानत ईमानदार राजनीति की जीत है: आप नेता अमित पालेकर

18_58_215076126ccdddddd

पणजी, आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने शनिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद समूचा देश ‘लोकतंत्र एवं ईमानदार राजनीति की जीत’ का जश्न मना रहा है।

शीर्ष अदालत ने कल केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी, जिन्हें कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था।

केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार कर पायेंगे और उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण कर जेल लौटना होगा। एक जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

पालेकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘आप’ और देशवासी ‘लोकतंत्र, जनता की ताकत और ईमानदार राजनीति की जीत का जश्न मना रहे हैं।’

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि तानाशाही का एक न एक दिन अंत होना ही है।

उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल की रिहाई के बाद दिल्ली की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यह ऐतिहासिक फैसला था।’’

आप नेता ने कहा कि जिस तरह उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के लिए कानून की व्याख्या की, वह दर्शाता है कि उसने ‘लोकतंत्र एवं कानून को बरकरार रखा।’’

उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा के ‘सोशल मीडिया हैंडलर’ अब डरे हुए हैं तथा वे केजरीवाल के विरूद्ध गैर जरूरी टिप्पणियां करने में व्यस्त हैं।