नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास और गौरव की यात्रा निर्बाध रूप से जारी रहेगी और वाराणसी के लोग उन्हें फिर से जीत के रिकॉर्ड अंतर से आशीर्वाद देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। उन्होंने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार वाराणसी से जीत हासिल की थी।
शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय संस्कृति का केंद्र और बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से लगातार तीसरी बार नामांकन भरने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा, ‘‘बीते 10 वर्षों में मोदी जी ने न केवल काशी, बल्कि पूरे देश में विश्वस्तरीय विकास करने के साथ-साथ भारत की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को भी संवारा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास और गौरव की यात्रा यूं ही अनवरत जारी रहे, बाबा विश्वनाथ और गंगा मैया से यही प्रार्थना करता हूं।’’
उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार फिर काशी की जनता रिकॉर्ड अंतर के साथ प्रधानमंत्री मोदी को जीत का आशीर्वाद देगी।
मोदी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार को सुबह गंगा नदी के तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा की और काल भैरव मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरती भी की।
वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।