एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम से हारी भारतीय पुरूष हॉकी टीम

48-33

एंटवर्प ( बेल्जियम), 24 मई ( भाषा ) डिफेंस में चूक का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा और दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने उसे एफआईएच प्रो लीग में 4 . 1 से हरा दिया ।

हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में बुधवार को अर्जेंटीना को शूटआउट में 5 . 4 से हराया था ।

पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद बेल्जियम ने 22वें मिनट में कप्तान फेलिक्स डेनायेर के फील्ड गोल पर बढत बना ली । हाफटाइम के चार मिनट बाद अलेक्जेंडर हेनड्रिक्स ने मेजबान के लिये पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल किया ।

बेल्जियम के खिलाड़ियों की तेज रफ्तार पासिंग और बेहतरीन कौशल से भारतीय डिफेंस छितर बितर हो गया । बेल्जियम के लिये तीसरा गोल सेड्रिक चार्लियर ने 49वें मिनट में किया ।

भारत के लिये अभिषेक ने एकमात्र गोल किया लेकिन आखिरी मिनटों में हेंडरिक्स ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके बेल्जियम की जीत पर मुहर लगा दी ।

मैच में शुरू ही से भारतीय डिफेंस बिखरा हुआ दिखा और उसके पास बेल्जियम के हमलों का जवाब नहीं था । अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश ही अकेले किला लड़ाते रहे ।

भारत को 18वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कप्तान हरमनप्रीत की फ्लिक को बेल्जियम के गोलकीपर लोइक वान डोरेन ने बचा लिया ।

दो मिनट बाद भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन हरमनप्रीत गोल नहीं कर सके ।

बेल्जियम ने 22वें मिनट में कप्तान डेनायेर के गोल के दम पर बढत बना ली । इसके चार मिनट बाद टैंगाय कोसिंस , डेनायेर और निकोलस डे करपेल ने मिलकर हमला बोला जिस पर मेजबान को पेनल्टी कॉर्नर मिला । इसे हेंडरिक्स ने गोल में बदला और गेंद श्रीजेश के पैरों के बीच से निकल गई ।

चार्लियर ने 49वें मिनट में बेल्जियम की बढत तीन गोल की कर दी जिन्होंने डेनायेर के लांग क्रॉस पर गोल दागा । आखिरी सीटी बजने से पांच मिनट पहले अभिषेक ने रिवर्स हिट पर भारत के लिये एकमात्र गोल दागा ।

भारत ने इसके तुरंत बाद पेनल्टी स्ट्रोक गंवाया जिस पर हेंडरिक्स ने गोल किया ।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हमने टुकड़ों में अच्छा खेला लेकिन फिनिशिंग नहीं कर पाये । हमें डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन करना होगा ।’’

भारत को अब शनिवार को बेल्जियम से खेलना है ।