हिना , कनिका के गोल से भारतीय जूनियर टीम ने डच हॉकी क्लब को हराया

india_junior_women_hockey

ब्रेडा ( नीदरलैंड ), 22 मई ( भाषा ) हिना बानो और कनिका सिवाच के गोलों की मदद से भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने यूरोप दौरे की शुरूआत नीदरलैंड के क्लब ब्रेडेस हॉकी वेरेनिजिंग पुश को 2 . 0 से हराकर की ।

पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे को आजमाया । भारत के लिये हिना ने पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया । इससे पहले तीन पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए थे ।

मेजबान टीम को तीसरे क्वार्टर में मिले तीनों पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए ।

भारत के लिये दूसरा गोल कनिका ने चौथे क्वार्टर में दागा ।

भारतीय जूनियर टीम अब बुधवार शाम को यहां बेल्जियम के खिलाफ अगला मैच खेलेगी ।