नयी दिल्ली, 23 मई (एपी) टी20 क्रिकेट की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के बीच भारत के पास दुनिया की सबसे लुभावनी और सबसे अधिक देखी जाने वाली लीग है। इसके बावजूद भारत की राष्ट्रीय टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस तरह की सफलता हासिल नहीं कर पाई है।
रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम जब आगामी टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका और कैरेबिया जाएगी तो उसकी नजरें दूसरे खिताब के लंबे इंतजार को खत्म करने पर टिकी होंगी।
इसमें कोई संदेह नहीं कि इंडियन प्रीमियर लीग में पैसे और प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं और यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेरों को आकर्षित करती है।
भारत हालांकि आईपीएल की शुरुआत के बाद से टी20 विश्व कप जीतने में नाकाम रहा है।
वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहले टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारत सिर्फ एक बार 2014 में फाइनल में पहुंच पाया और तब उसे श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
खिताब का यह सूखा अन्य प्रारूपों में भी दिखा। भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का पिछला खिताब 2013 में इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी के रूप में जीता। इसके अलावा टीम ने 50 ओवर के विश्व कप में पिछला खिताब 2011 में जीता।
पिछले साल भारत को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा और इसके कुछ महीने बाद घरेलू सरजमीं पर 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में भी टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई।
एक अरब 40 करोड़ की जनसंख्या वाले क्रिकेट के दीवाने देश के प्रशंसकों के लिए 50 ओवर में विश्व कप में हार को पचाना आसान नहीं था क्योंकि टीम अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी और जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी।
इसके सात महीने बाद रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप में भारतीय अभियान की अगुआई करेंगे जो संभवत: इस प्रारूप में राष्ट्रीय टीम के लिए उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।
रोहित अब तक सभी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं जबकि 2012 में इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाले कोहली छठी बार इसमें शिरकत करेंगे।
कोहली ने टूर्नामेंट में 27 मैच में 131.30 के स्ट्राइक रेट और 81.50 के औसत से 1141 रन बनाए हैं जबकि रोहित के नाम 39 मैच में 127.88 के स्ट्राइक रेट से 963 रन दर्ज हैं।
रोहित और कोहली ने 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद से भारत के लिए कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है जिससे इस तरह की अटकलें थीं कि वे एक जून से शुरू होने वाले विश्व कप से बाहर रह सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने इन चिंताओं को दूर किया और अब नजरें इन दोनों बल्लेबाजों पर टिकी हैं।
रोहित हालांकि 2024 आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की ओर से प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और टीम के असफल अभियान के दौरान सिर्फ 417 रन बना पाए।
कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलते हुए 15 मैच में 61.75 के औसत से 741 रन बनाकर टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हैं लेकिन सत्र की शुरुआत में कुछ टीवी कमेंटेटर ने उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे।
कोहली अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए पारी का आगाज करते हैं लेकिन भारत के लिए टी20 प्रारूप में तीसरे नंबर पर खेलते हैं।
कोहली अगर तीसरे नंबर पर खेलना जारी रखते हैं तो यशस्वी जायसवाल रोहित के साथ पारी का आगाज करेंगे। भारत ऐसी स्थिति में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सहित चार विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ उतरेगा।
ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या और पहली पसंद के विकेटकीपर ऋषभ पंत अगले दो स्थान पर होंगे जबकि इसके बाद गेंदबाजी ऑलराउंडरों को जगह मिलेगी।
कोहली अगर रोहित के साथ पारी का आगाज करते हैं तो मध्य क्रम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाया जा सकता है। ऐसे में शिवम दुबे को जगह मिल सकती है जिन्होंने आईपीएल में 162.29 के स्ट्राइक रेट से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।
दुबे मध्यम तेज गति की गेंदबाजी भी कर सकते हैं और हार्दिक के साथ गेंदबाजी के बोझ को बांट सकते हैं।
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जिसमें बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल सहित चार स्पिनरों को जगह मिली है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दो अन्य कलाई के स्पिनर हैं।
भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा और नौ जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। टीम 12 जून को अमेरिका जबकि 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी।