अगर अंबानी, अडाणी कांग्रेस को काला धन भेज रहे थे तो मोदी सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की- खरगे

663b5d6347445-pm-modi-and-kharge-080921983-16x9

समस्तीपुर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर उनके आरोप के अनुसार उद्योगपति मुकेश अंबानी एवं गौतम अडाणी कांग्रेस को काला धन भेज रहे थे तो उनकी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।

बिहार के समस्तीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री केवल इसलिए बन सके क्योंकि कांग्रेस ने इसकी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम अंबानी और अडाणी पर चुप हैं, हम चुप नहीं हैं… मैं पूछ रहा हूं कि अगर उनके आरोप के अनुसार, हमें इन उद्योगपतियों से काला धन प्राप्त हुआ तो उनकी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने स्वयं काला धन प्राप्त किया था।’’

देश के लिए कांग्रेस के योगदान को याद करते हुए खरगे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया और महात्मा गांधी तथा राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोगों के संघर्षों के कारण भारतीयों को मताधिकार का इस्तेमाल करने का अधिकार मिला।

इसके बाद, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, ‘‘लोकतंत्र की रक्षा की जानी चाहिए क्योंकि इसने एक चाय बेचने वाले के बेटे को प्रधानमंत्री और एक मजदूर के बेटे को विपक्षी दल का नेता बनाया।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री भगवान राम से ज्यादा कांग्रेस और गांधी परिवार का नाम लेते हैं ।