आशा है कि भविष्य में भी छोटी काशी से नामांकन दाखिल करने का मौका मिलता रहेगा: कंगना रनौत

16_08_201648358kangana-1

शिमला, 14 मई (भाषा) अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को मंडी लोकसभा सीट से बतौर भाजपा प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और उम्मीद जतायी कि भविष्य में भी उन्हें इस निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने का मौका मिलता रहेगा।

रनौत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मैं आशा करती हूं कि यह मेरे लिए पहली और आखिरी बार न हो बल्कि मुझे भविष्य में भी छोटी काशी (मंडी) से अपना नामांकन दाखिल करने के और मौके मिलें।’’

नामांकन केंद्र में उनके साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद थे।

जब रनौत निर्वाचन कार्यालय गयीं तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाली तख्तियां ले रखी थीं और वे रनौत के पक्ष में नारे लगा रहे थे।

मंडी में 300 से अधिक मंदिर हैं तथा करीब आठ मंदिर भगवान शिव के हैं। इसलिए मंडी को छोटी काशी भी कहा जाता है।

भाजपा प्रत्याशी रनौत ने कहा, ‘‘ आज मेरे लिए बड़ा सौभाग्यशाली दिन है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार काशी (वाराणसी) से अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं और मैं छोटी काशी से नामांकन दाखिल कर रही हूं।’’

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में फिर निर्वाचित होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मंडी की बेटी को यहां से चुनाव मैदान में उतारने तथा राज्य की प्रतिष्ठा बढ़ाने को लेकर मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की आभारी हूं ।’’

रनौत की मां आशा रनौत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमारा आशीर्वाद हमारी बेटी के साथ है तथा ईश्वर भी हमारी प्रार्थना सुन रहे हैं। कंगना जहां कहीं जाती है उसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और वह बड़े जनादेश से चुनाव जीतेगी।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कंगना पर जो अपमानजनक एवं तीखी टिप्पणियां की हैं, वे महिलाओं को रास नहीं आ रही हैं तथा महिला शक्ति उन्हें एक जून को करारा जवाब देगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ बतौर मां, मैं दुखी हूं और महसूस करती हूं कि अन्य माताएं भी ऐसी टिप्पणियों से बुरा महसूस कर रही हैं । ये टिप्पणियां कांग्रेस नेताओं की ओछी मानसिकता दर्शाती हैं।’’

अभिनेत्री की मां ने कहा, ‘‘ कंगना को हिमाचल, खासकर मंडी के लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है और कुछ लोगों ने उसके लिए गाने भी तैयार किये हैं। मैं लोगों से अपनी बेटी की जीत सुनिश्चित करने की अपील करती हूं।’’