खुश हूं कि टी20 विश्व कप में मेरे लोकसभा क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व : सैमसन के चयन पर बोले थरूर

1714547554_1001000941_11zon

नयी दिल्ली,टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में संजू सैमसन के चयन से खुश कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि केरल में उनके लोकसभा क्षेत्र तिरूवनंतपुरम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज चयन का हकदार था ।

भारत ने जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया । सैमसन को ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है ।

थरूर ने एक्स पर लिखा ,‘‘ बीसीसीआई चयनकर्ताओं को टी20 विश्व कप के लिये शानदार टीम चुनने पर बधाई । खुश हूं कि मेरे लोकसभा क्षेत्र की क्रिकेट विश्व कप में नुमाइंदगी होगी चूंकि संजू सैमसन को टीम में चुना गया । यह टीम खिताब जीतेगी ।’’

पिछले साल वनडे विश्व कप टीम में सैमसन को नहीं चुने जाने पर थरूर ने काफी आलोचना की थी ।

सैमसन ने इस साल राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल में नौ मैचों में 385 रन बनाये हैं ।