सोने में 200 रुपये की तेजी, चांदी 800 रुपये मजबूत

gold2

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट रही और यह 200 रुपये टूटकर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 800 रुपये उछलकर 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 200 रुपये की गिरावट है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,339 डॉलर प्रति औंस पर पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से आठ डॉलर की गिरावट है।

गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने की कीमत में और गिरावट आई, क्योंकि व्यापारियों का मानना है कि लगातार मुद्रास्फीति के दबाव के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट की संभावना है, जिससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व की इस साल ब्याज दरों को कम करने की योजना में बाधा आ सकती है।

हालांकि, चांदी बढ़कर 28.35 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। पिछले सत्र में यह 28.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।