मध्य प्रदेश में गेल के हरित हाइड्रोजन संयंत्र का उद्घाटन

Green-Hydrogen-Mission-jpg

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने बताया कि उसका मध्य प्रदेश के विजयपुर स्थित पहला हरित हाइड्रोजन संयंत्र चालू हो गया है। इसकी क्षमता 10 मेगावाट है।

यह देश की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस कंपनी के नयी और वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

विजयपुर परिसर में हरित हाइड्रोजन उत्पादन इकाई के लिए 10 मेगावाट का प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन इलेक्ट्रोलाइजर कनाडा से आयात किया गया है।

संयंत्र प्रतिदिन लगभग 4.3 टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा, जिसकी शुद्धता मात्रा के हिसाब से लगभग 99.999 प्रतिशत होगी।

इसमें हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय स्रोतों से उत्पादित बिजली का उपयोग किया जाएगा।

गेल ने बयान में कहा कि यह संयंत्र राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के अनुरूप है। इस मिशन के तहत 2030 तक देश में 50 लाख टन वार्षिक हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है।

भारत अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के साथ ही अपनी बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए वैकल्पिक ईंधन स्रोत के रूप में हाइड्रोजन पर अधिक ध्यान दे रहा है।