फ्रांस के राष्ट्रपति हिंसा प्रभावित न्यू कैलेडोनिया का दौरा करेंगे

macro

पेरिस, 21 मई (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हिंसा प्रभावित न्यू कैलेडोनिया का दौरा करेंगे।

उनका यह दौरा संकेत देता है कि मजबूत सुरक्षा और आपातकालीन उपायों से फ्रांसीसी प्रशांत क्षेत्र में हिंसा पर काबू पाया जा रहा है।

सरकारी प्रवक्ता प्रिस्का थेवेनॉट ने राष्ट्रपति के दौरे का ऐलान किया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह आज राज वहां जाएंगे।

न्यू कैलेडोनिया पेरिस से काफी दूर है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व में स्थित है। क्षेत्र सशस्त्र संघर्ष लूट और आगज़नी की घटना की चपेट में है।

फ्रांस ने पिछले हफ्ते क्षेत्र में आपातकाल घोषित किया था और सुरक्षा बलों की मदद के लिए अतिरिक्त एक हजार सैनिक भेजे थे। फ्रांस के बलों ने राजधानी नौमिया के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण खो दिया था।

प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र में शांति लौट रही है।