इंफाल, मणिपुर में लगातार भारी बारिश से मंगलवार को कई इलाके जलमग्न हो गए, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इंफाल पूर्वी जिले में नालियों में रुकावट के कारण जलभराव होने से एंड्रो पार्किंग, चेकॉन, महाबली और वांगखेई में यातायात प्रभावित हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के काकवा में भी प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण किसी की मौत या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)37 इंफाल-सिलचर राजमार्ग पर कांगपोकपी जिले के सिनम गांव के निकट भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया, जिससे एक ट्रक खाई में जा गिरा।
उन्होंने बताया कि मार्ग पर मलबा जमा होने की वजह से कई अन्य ट्रक वहां फंसे हुए हैं।
सेनापति जिले में कई नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का पानी जिले के कई इलाकों में घुस गया है।
अधिकारियों ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण सबसे बड़ी इंफाल नदी समेत घाटी की कई नदियां भी उफान पर हैं।