यूलर मोटर्स ने ‘सीरीज सी’ वित्त पोषण चक्र में अतिरिक्त 200 करोड़ रुपये जुटाए

Euler_Motors_LEAD_2022_10_04_T08_41_46_938_Z_fe1976e929

नयी दिल्ली,  इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी यूलर मोटर्स ने ‘सीरीज सी’ वित्त पोषण चक्र में अतिरिक्त 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट, ब्लूम वेंचर और नए निवेशक पिरामल अल्टरनेटिव्स इंडिया एक्सेस फंड जैसे मौजूदा निवेशकों ने इस वित्त पोषण चक्र का नेतृत्व किया।

बयान में कहा गया, कंपनी ने ‘सीरीज सी’ वित्त पोषण चक्र में निवेशकों से कुल 570 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

यूलर मोटर्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौरव कुमार ने कहा, ‘‘ यह ताजा पूंजी निवेश हमें दोहरे अंकों की बाजार हिस्सेदारी के हमारे लक्ष्य की ओर ले जाता है…इस गति के साथ हम अपनी वृद्धि गति को तेज करने और भारत में वाणिज्यिक ईवी में बदलाव का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।’’