एम्बेसी आरईआईटी 61 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल के निर्माण में चार वर्ष में करेगी 3,800 करोड़ रुपये का निवेश

embassy-reit-to-invest

नयी दिल्ली,  एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी अपने मौजूदा कार्यालय परिसरों का निर्माण पूरा करने के लिए अगले चार वर्षों में 3,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

प्रीमियम कार्यस्थल की मांग को देखते हुए यह निवेश किराया खंड का विस्तार करने की उसकी रणनीति का हिस्सा है।

एम्बेसी आरईआईटी भारत का पहला सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) है। इसके पास वर्तमान में बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 3.65 करोड़ वर्ग फुट का पूर्ण कार्यालय स्थान है।

एम्बेसी आरईआईटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरविंद मैया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि अपने खंड का विस्तार करने के लिए कंपनी वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) और घरेलू कंपनियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बेंगलुरु में 61 लाख वर्ग फुट प्रीमियम कार्यालय स्थान का निर्माण कर रही है।

मैया ने कहा कि इसके अलावा कंपनी ने प्रायोजक एम्बेसी समूह से 1,269 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर एम्बेसी स्प्लेंडिड टेकजोन (ईएसटीजेड), एक ग्रेड-ए बिजनेस पार्क खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम फिलहाल 61 लाख वर्ग फुट ग्रेड ए कार्यालय स्थल का निर्माण कर रहे हैं। यह अगले चार वर्षों में पूरा हो जाएगा।’’

इस स्थान 61 लाख वर्ग फुट के निर्माण की कुल लागत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पहले ही कुछ राशि निवेश कर दी है। इन कार्यालय भवनों को पूरा करने के लिए लंबित निर्माण लागत करीब 3,800 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।’’

कंपनी नियोजित निवेश को मुख्य रूप से ऋण के जरिए वित्तपोषित करेगी।

चेन्नई में नई संपत्तियों के अधिग्रहण के बारे में पूछे जाने पर मैया ने कहा कि यह सौदा अगले महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।