पीएसजी को 1-0 से हराकर डोर्टमंड चैंपियन्स लीग फाइनल में

7e08c06712854c44ea49793870b3ea49

पेरिस, मैट्स हुमेल्स के गोल से बोरूसिया डोर्टमंड ने मंगलवार को यहां सेमीफाइनल के दूसरे चरण में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

मैच का एकमात्र गोल हुमेल्स ने 50वें मिनट में दागा।

डोर्टमंड ने पहले चरण का मुकाबला भी 1-0 से जीता था और इस तरह 2-0 के कुल स्कोर से सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

इसके साथ ही स्टार खिलाड़ी काइलियान एमबापे का सपना टूट गया जो पीएसजी के साथ अपने अंतिम सत्र में चैंपियन्स लीग खिताब जीतने में नाकाम रहे।