दीक्षा जबरा लेडीज ओपन में संयुक्त 26वें स्थान पर

dikshadagar2

एवियन ले बेंस (फ्रांस), 25 मई ( भाषा ) भारत की दीक्षा डागर वर्षाबाधित जबरा लेडीज ओपन गोल्फ में संयुक्त 26वें स्थान पर हैं और कट में प्रवेश करने वाली अकेली भारतीय हो सकती हैं ।

दीक्षा ने पहले दौर में एक ओवर 72 स्कोर किया था और दूसरे दौर में अभी तक दो ओवर स्कोर रहा । खराब मौसम के कारण खेल रोके जाने के समय वह फिलहाल संयुक्त 26वें स्थान पर है । कट पांच ओवर या छह ओवर पर मिलेगा ।

स्नेहा सिंह छह ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 68वें स्थान पर है । वहीं त्वेसा मलिक संयुक्त 74वें स्थान पर हैं । प्रणवी उर्स और वाणी कपूर पहले दौर में 79 और 81 के स्कोर के बाद पीछे हट गई ।

स्विटजरलैंड की मोर्गेन मेटाउ को पांच स्ट्रोक की बढत हासिल है जबकि फ्रांस की अगाथे साउजोन दूसरे स्थान पर है ।