ऋण, इक्विटी धारकों ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ आईडीएफसी के विलय को मंजूरी दी

xr:d:DAF4Jblmh1c:16,j:5073718585469977340,t:23122711

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरधारकों और गैर-परिवर्तनीय ऋण पत्र (एनसीडी) धारकों ने मूल कंपनी आईडीएफसी लिमिटेड के बैंक के साथ विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने इस विलय योजना पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए 17 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस और अन्य ध्वनि-दृश्य माध्यमों के जरिए एक बैठक बुलाई थी।

बैंक के बोर्ड ने एनसीएलटी को विलय के प्रस्ताव पर मतदान के नतीजे से सूचित किया। उन्होंने बताया कि विलय योजना के पक्ष में 99.95 वोट पड़े।