फिल्म ‘लकड़बग्घा 2- द मंकी बिजनेस’ में नजर आएंगे डैन चुपोंग और टोनी जा

ansman-a_d

मुंबई,  थाई मार्शल आर्टिस्ट और अभिनेता डैन चुपोंग व टोनी जा ‘लकड़बग्घा 2- द मंकी बिजनेस’ में अभिनय करते दिखाई देंगे।

साल 2023 में आई ‘लकड़बग्घा’ की सीक्वल के रूप में आने वाली फिल्म ‘लकड़बग्घा 2’ में अंशुमान झा, रिद्धी डोगरा और एक्षा केरुंग मुख्य भूमिका में होंगे।

झा ने कहा कि वह चुपोंग और टोनी जा जैसे ‘कुछ सबसे बड़े एशियाई सितारों’ के साथ काम करके खुश हैं। इसमें सनी पांग भी दिखाई देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘सनी पांग, डैन चुपोंग, टोनी जा कुछ सबसे बड़े एशियाई सितारे हैं और मैं इन एशियाई सितारों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उनमें से किसी के साथ भी एक एक्शन फिल्म में काम करना एक बड़ी जिम्मेदारी होने के अलावा, मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा होगा।’’

इस साल संजय शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लकड़बग्घा 2’ इस साल के आखिर में सिनेमा घरों में आएगी।

पहली फिल्म एक एक्शन फिल्म थी जिसकी कहानी मार्शल आर्ट मास्टर अर्जुन (झा अभिनीत) के इर्द-गिर्द थी, जो फिल्म में जानवरों के रक्षक के रूप में दिखाई देता है। एक लकड़बग्घा को शिकारियों से बचाने के बाद वह अवैध पशु व्यापारियों के साथ कैसे घुलमिल जाता है, यह कहानी का कथानक है।

विक्टर मुखर्जी द्वारा निर्देशित और आलोक शर्मा की पटकथा पर बनी ‘लकड़बग्घा’ में मिलिंद सोमण ने भी अभिनय किया था।