States मप्र में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल Focus News 5 May 2024 भोपाल, मध्य प्रदेश की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयीं। वह मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाली तीसरी विधायक हैं।सप्रे सागर जिले के राहतगढ़ में एक जनसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं।बाद में, पत्रकारों से बातचीत में सप्रे ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कई वादे किए थे लेकिन वह उन्हें पूरा नहीं कर पा रही थीं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी सत्ता से बाहर है और दावा किया कि विपक्षी दल के पास विकास का कोई एजेंडा भी नहीं है।सप्रे ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में विकास की धारा में शामिल हो गयी हूं।’’निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह 29 मार्च को कांग्रेस छोड़कर और भाजपा में शामिल हो गए थे।वहीं, विधायक रामनिवास रावत 30 अप्रैल को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। 40 SHARES Share on Facebook Post on X Follow us Post Navigation Previous भाजपा की ‘झूठी सरकार’ को जनता के ‘सच्चे’ सवालों का सामना करना होगा : अखिलेशNext मुस्लिम समुदाय समझता है कि कांग्रेस, ‘इंडिया’ गठजोड़ उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहा है:मोदी More Stories States विनय मोदी ने हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सचिव का पदभार संभाला Focus News 22 February 2025 0 States महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंचा Focus News 22 February 2025 0 States छत्तीसगढ़ में अब दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी, राज्य सरकार का फैसला Focus News 22 February 2025 0