मुख्यमंत्री सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने लोगों से की मतदान की अपील की

चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को करनाल में सुबह की सैर पर निकले और इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला।

सैनी ने अटल पार्क में लोगों से बातचीत की। उन्होंने मतदाताओं से 25 मई को मतदान के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का भी आग्रह किया।

कुछ बच्चों के अनुरोध पर उन्होंने चंद मिनट तक उनके साथ क्रिकेट भी खेला।

पत्रकारों से बात करते हुए सैनी ने कहा, ”मैं पार्क में सुबह की सैर के लिए गया था। मैंने वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और महिलाओं से मुलाकात की। उस समय कई लोग योग कर रहे थे।”

नीले रंग की टी-शर्ट पहने सैनी ने कहा, ”हर किसी को सुबह की सैर पर जाना चाहिए। यह आपको स्वस्थ रहने में मदद करता है।”

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी रोहतक में सुबह की सैर पर निकले।

हुड्डा ने भी रास्ते में मिले लोगों का अभिवादन किया। उनके बेटे और राज्यसभा के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

सैनी और हुड्डा दोनों ने मतदाताओं से 25 मई को मतदान करने का आग्रह किया।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में नौ उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) केवल कुरुक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ रही है।