कार्लोस अल्काराज चोट के कारण इटैलियन ओपन से हटे

109171520

रोम, विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज कार्लोस अल्काराज ने शुक्रवार को दायें हाथ में चोट के कारण इटैलिन ओपन से हटने की घोषणा की।

इस चोट के कारण उन्हें मोंटे कार्लो और बार्सिलोना ओपन से भी हटने के लिए बाध्य होना पड़ा।

दो दिन पहले उनकी लगातार तीसरा मैड्रिड ओपन खिताब जीतने की उम्मीद क्वार्टरफाइनल में आंद्रे रूबलेव से मिली तीन सेट की हार के बाद टूट गयी थी।

अल्काराज ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर लिखा, ‘‘मैड्रिड में खेलने के बाद मुझे अपने हाथ में थोड़ा दर्द महसूस हुआ। जांच के बाद चोट का पता चला। दुर्भाग्य से इसके कारण मैं रोम में नहीं खेल पाऊंगा। मुझे आराम की जरूरत है ताकि मैं चोट से उबर सकूं और बिना किसी दर्द के खेल सकूं। ’’