पंजाब : होशियारपुर लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार आम आदमी पार्टी में शामिल

Untitled-1

चंडीगढ़, पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार राकेश सोमन ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमन का पार्टी में स्वागत किया।

सोमन ने आप में शामिल होने के बाद कहा कि वह मान सरकार की नीतियों से प्रभावित हैं।

सोमन ने कहा, ‘‘आज मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। मैं मान सरकार द्वारा गरीबों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे कार्यों से प्रभावित हूं।’’

मुख्यमंत्री मान ने इस अवसर पर कहा कि उनकी सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है।

मान ने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में हमने आम लोगों के इलाज के लिए 829 ‘आम आदमी क्लीनिक’ बनाए हैं और हम गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ का निर्माण कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने पंजाब के लोगों के लिए हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी। आज प्रदेश के लगभग 90 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल शून्य आ रहा है।’’

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा।