बॉबी देओल पर हो रही है ऑफर्स की बौछार

bobbyyyy-sixteen_nine

दिसंबर 2023  में रिलीज हुई पिछले साल की एक बड़ी हिट फिल्म ‘एनिमल’ में विलेन के रोल में नजर आने के बाद आजकल बॉबी देओल के पास विलेन के ऑफर्स की बाढ आई हुई है। आजकल उनके पास जो भी ऑफर आ रहे हैं, वे सिर्फ विलेन वाले ही होते हैं।

हाल ही में बॉबी देओल को यशराज प्रोडक्शन के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म में विलेन के रोल में कास्ट किया गया है। स्‍पाई यूनिवर्स की फिलहाल इस अनटाइटल्ड फिल्म में बॉबी देओल के अलावा आलिया भट्ट और शरवरी वाघ भी अहम रोल में नजर आएंगी।

सूत्रों के अनुसार इस साल के सेकेंड हाफ में बॉबी देओल इस फिल्म की शूटिंग पर जुटेंगे। फिल्‍म में पहली बार बॉबी देओल आलिया के साथ काम करेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में बॉबी एक ऐसे स्पेशल लुक में नजर आएंगे जिसमें बॉबी को इससे पहले कभी इस तरह के लुक में नहीं देखा गया।

इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म को आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके, शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे जो इससे पहले यशराज के लिए वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ डायरेक्ट कर चुके हैं।

यशराज प्रोडक्शन ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘एक था टाइगर’ से स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत की थी। उसके बाद से अब तक इस यूनिवर्स में ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में  जुड़ चुकी हैं।

यशराज के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म के अलावा आलिया भट्ट जहां एक और फिल्म ‘जिगरा’ में एक्शन करती नजर आएंगी। वहीं बॉबी देओल साउथ स्टार सूर्या के मेन लीड वाली फिल्म ‘कंगुवा’ में भी विलेन का रोल निभा रहे।

उल्‍लेखनीय है कि  ‘कंगुवा’, बॉबी देओल की तमिल डेब्यू फिल्म होगी। ‘कंगुवा’ के अलावा बॉबी देओल की पाइपलाइन में  ‘हरि हीरा वीरा मल्लू’, ‘एनबीके 109’ जैसी साउथ की फिल्में भी हैं।

हाल ही में खबर आई कि जाने माने फिल्‍म मेकर अनुराग कश्‍चयप ने भी एक बड़ी फिल्‍म के लिए बॉबी देओल से हाथ मिलाया है। इस फिल्म की कहानी एक रेप केस में गलत तरीके से फंसाए गए व्यक्ति पर आधारित होगी।