हिमाचल प्रदेश में भाजपा चौका और छक्का लगायेगी: अनुराग ठाकुर

हमीरपुर/शिमला,  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट और छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव जीतकर चौका और छक्का लगाएगी।

हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ठाकुर ने कहा कि लोग केंद्र में भाजपा नीत सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।

ठाकुर ने हमीरपुर के गांधी चौक पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने राम मंदिर का निर्माण किया। कांग्रेस कहती है कि वह मस्जिद बनायेगी। विपक्षी दलों ने कहा कि वे सनातन को कुचल देंगे और उन्होंने (विपक्षी दलों) इसकी तुलना एचआईवी एड्स और मलेरिया से की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे मुगल और अंग्रेज आये और चले गये, वैसे ही कांग्रेस भी जा रही है। सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा।’’

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, लेकिन सच्चाई यह है कि जैसे पाकिस्तान दाने-दाने को तरस रहा है, वैसे ही कांग्रेस एक-एक सीट को तरस रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान को 1965, 1971 और करगिल युद्ध में हराया और यदि पाकिस्तान ने भारत की तरफ आंख उठाई तो हमें उसे धूल में मिलाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’’ ठाकुर ने कांग्रेस को पाकिस्तान बताते हुए कहा कि उसकी फिर से हार होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि पाकिस्तान ने ‘चूड़ियां नहीं पहनी हैं’ और मैं आपको बता दूं कि हमारी बहनें जो चूड़ियां पहनती हैं और एके-47 राइफल रखती हैं, उनमें घुसपैठियों को मारने की हिम्मत है।’’

ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने कभी अपनी विचारधारा नहीं बदली और अपना वादा निभाया।

भाजपा नेता ने कहा कि देश की जनता ने 2014 में ‘‘भ्रष्ट’’ कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया और एक चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया।

राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि 15 महीने बीत गए लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा किए गए वादे के अनुसार 1,500 रुपये प्रति माह न तो महिलाओं के बैंकों में जमा किए गए हैं और न ही जमा किए जाएंगे और उस पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया।

उन्होंने युवाओं से पूछा कि वादे के मुताबिक उन्हें पांच लाख नौकरियां मिलीं या नहीं, कांग्रेस सरकार ने दूध 100 रुपये प्रति लीटर और गोबर दो रुपये प्रति किलो खरीदा या नहीं।

ठाकुर ने कहा कि लोगों का प्यार उनकी 20 साल की कमाई है।

पूर्व मुख्यमंत्रियों प्रेम कुमार धूमल तथा जयराम ठाकुर और भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के प्रमुख राजीव बिंदल तथा राज्य पार्टी प्रभारी सौदान सिंह ठाकुर के साथ मंच पर मौजूद थे।

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे लेकिन लोगों को पहले से ही उम्मीद है कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और अनुराग ठाकुर पांच लाख से अधिक के अंतर से हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज करेंगे।

बिंदल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर घर में जाने का आह्वान किया।

इससे पहले अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिले में एक रोड शो ‘विजय संकल्प यात्रा’ किया और कहा कि लोगों के उत्साह से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि उन्होंने भाजपा को वोट देने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि लोग केंद्र में भाजपा नीत सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।

हमीरपुर से चार बार सांसद रहे अनुराग ठाकुर ने सुबह अपना कार्यक्रम शुरू किया और कुलदेवी-अवाहदेवी मंदिर जाकर खुद के लिए और पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने अपने माता-पिता से आशीर्वाद भी लिया।

अवाहदेवी से हमीरपुर तक निकाले गए रोड शो में ठाकुर खुली जीप में सवार होकर शामिल हुए। उन्होंने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की, जहां पार्टी के सैकड़ों स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

शहर में चारों ओर भाजपा के झंडे, बैनर और होर्डिंग्स लगे नजर आ रहे थे। रोड शो में ऊना, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों के पुरुष, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।

यह रोड शो कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल रायजादा द्वारा हमीरपुर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के एक दिन बाद आयोजित किया गया।

अनुराग ठाकुर के पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर कहा कि वह यह देखकर खुश हैं कि जनता उनके बेटे और भाजपा को अपना समर्थन दे रही है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा राज्य की सभी चार लोकसभा सीट और छह विधानसभा सीट जीतेगी।