Sports रीयाल सोसीदाद को हराकर बार्सीलोना दूसरे स्थान पर पहुंचा Focus News 14 May 2024 बार्सीलोना, बार्सीलोना स्पेनिश लीग में सोमवार को यहां रीयाल सोसीदाद पर 2-0 की जीत के साथ गिरोना को पछाड़कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। पहले हाफ में सोसीदाद के शेराल्डो बैकर के गोल को ऑफ साइड करार दिया गया।बार्सीलोन के राफिन्हा का शॉट 38वें मिनट में गोल पोस्ट से टकरा गया जिसके दो मिनट बाद लेमिन यमाल ने टीम को बढ़त दिलाई।राफिन्हा ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर गोल करके बार्सीलोना की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।इस जीत से बार्सीलोना की टीम 35 मैच में 76 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। गिरोना के इतने ही मैचों में 75 अंक हैं।रीयाल सोसीदाद सातवें स्थान पर है। 40 SHARES Share on Facebook Post on X Follow us Post Navigation Previous सीमा पर चीन की साँस अटकी-भारत ने रैम्पेज मिसाइल तैनात कर दीNext ओलंपिक के लिए अंतिम टीम चुनने से पहले हम सर्वश्रेष्ठ संयोजन आजमाएंगे: हरमनप्रीत More Stories Sports कार्तिकेयन, राउत एशियाई ब्लिट्ज शतरंज में चौथे स्थान पर रहे Focus News 11 May 2025 0 Sports सोरलोथ के रिकॉर्ड हैट्रिक गोल से एटलेटिको मैड्रिड ने रीयाल सोसिएदाद को रौंदा Focus News 11 May 2025 0 Sports हालैंड की वापसी के बावजूद मैनचेस्टर सिटी को कमजोर साउथेम्प्टन ने बराबरी पर रोका Focus News 11 May 2025 0