एटलेटिको मैड्रिड ने सेल्टा विगो को हराया, चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के करीब

real-madrid1-7103.jpg

मैड्रिड, एटलेटिको मैड्रिड रविवार को यहां स्पेनिश फुटबॉल लीग में सेल्टा विगो पर 1-0 की जीत के साथ चैंपियन्स लीग फुटबॉल के चौथे और अंतिम स्थान के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गया।

एटलेटिको की ओर से मैच का एकमात्र गोल 84वें मिनट में रोड्रिगो डि पॉल ने किया। इस जीत से एटलेटिको ने पांचवें स्थान पर मौजूद एथलेटिक बिलबाओ पर आठ अंक की बढ़त बना ली है जबकि सिर्फ तीन दौर का खेल बाकी है।

एथलेटिक बिलबाओ ने शनिवार को ओसासुना से 2-2 से ड्रॉ खेला था।

एटलेटिको की यह लगातार तीसरी जीत है और टीम तीसरे स्थान पर चल रहे बार्सीलोना से सिर्फ तीन अंक पीछे है।

इस हार से सेल्टा विगो की टीम 17वें स्थान पर खिसक गई।

अन्य मुकाबलों में रीयाल बेटिस ने अंतिम स्थान पर चल रहे अल्मेरिया को 3-2 से हराया और टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई।

रेयो वालेकानो ने वेलेंसिया से गोल रहित ड्रॉ खेला जबकि केडिज ने गेटाफे को 1-0 से हराकर रेलीगेशन (निचली लीग में खिसकना) के खतरे से बचने की उम्मीद बरकरार रखी।