शारजाह मास्टर्स शतरंज में निकोलस थियोडोरोउ से हारे अर्जुन एरिगेसी

sharjah-chess-tournament_4546f5e815ed4e988a72b431c3406111

शारजाह, 17 मई (भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी शारजाह मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में यूनान के निकोल थियोडोरोउ से हार गए ।

उन्होंने हालांकि तीसरे दौर में स्विटजरलैंड के निकोलाइ काचेरावा को हराया और लाइव रेटिंग में आठवें स्थान पर बने हुए हैं ।

भारत के अराविंद चिदंबरम ने अजरबैजान के मुरादली मुहम्मद को हराया ।