‘अनुपमा’ के अनुज कपाडि़या, एक्‍टर गौरव खन्ना

Last updated on August 8th, 2024 at 11:49 pm

anupama_anuj_kapadia_1679708282
‘स्टार प्लस’ के अब तक के सबसे ज्‍यादा टीआरपी वाले टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्‍टर गौरव खन्‍ना लाखों ऑडियंस के फेवरेट स्टार बन चुके हैं।

अपने इस किरदार के लिए गौरव बेस्‍ट एक्‍टर एडीटोरियल का इंडियन टेली अवार्ड जीत चुके हैं।  ‘अनुपमा’ में अनुज कपाडि़या के रूप में गौरव की एंट्री हर किसी को काफी पसंद आई। अनुज के किरदार में उनके लुक को खूब पसंद किया गया।

11 दिसंबर 1981 को कानपुर में पैदा हुए गौरव खन्ना, एक्टिंग करियर में आने से पहले लगभग एक साल तक, एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन विज्ञापनों के जरिए शुरुआत की।

टेलीविजन शो में गौरव खन्ना की पहली उपस्थिति, ‘भाभी’ (2006) में थी। उनकी अगली भूमिका ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’ (2006-2007) में थी। टीवी शो में गौरव की पहली मुख्य भूमिका ‘मेरी डोली तेरे अंगना’ (2007) में थी।

इसके बाद गौरव खन्‍ना, ‘अर्धांगनी’ (2007-2009)  ‘जीवन साथी’ (2008-2009) ‘बालिका वधु’ (2009) ‘उतरन’ (2009) ‘ये प्यार ना होगा कम’ (2009–2010) ‘दिल से दिया वचन’ (2010–2011) ‘ससुराल सिमर का’ (2011) ‘ब्याह हमारी बहू का’ (2012) ‘गंगा’ (2016)  ‘प्रेम या पहेली – चंद्रकांता’ (2017) और  ‘अपना न्यूज़ आएगा’ (2019–2020) में नजर आ चुके हैं।

गौरव खन्‍ना ने ‘बिग बॉस 2’ (2008) में वो बतौर गेस्‍ट पार्टिसिपेट किया था लेकिन टीवी शोज या रियलिटी शोज ने गौरव के करियर में जो काम नहीं किया, वह सिर्फ ‘अनुपमा’ के अनुज कपाडि़या वाले एक किरदार ने कर दिया।

गौरव इस इंडस्ट्री में लंबे समय से हैं। इस दौरान काम करने के उन्हें  कई अवसर मिले लेकिन ‘अनुपमा’ के बाद जिस तरह से उन्हें  लोगों का प्‍यार मिल रहा है उसकी बदौलत उनके रास्ते ही बदल चुके हैं।  

2016 की शुरुआत में, पहली बार गौरव खन्ना व्‍दारा टेलीविजन अभिनेत्री आकांक्षा चमोला को डेट करने की बात सामने आई  और उसके बाद  इस जोड़े ने 24 नवंबर 2016 को कानपुर में सात फेरे लेकर अपने दांपत्‍य जीवन की शुरूआत की।  

‘स्वरागिनी’, ‘लड्डू’, ‘गंगा यमुना’ और ‘भाग्यलक्ष्मी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी एक्‍ट्रेस आकांक्षा चमोला अपने पति की कामयाबी से बेहद खुश हैं। जहां तक उनके खुद के करियर की बात है, वह काफी समय से टीवी से दूर हैं लेकिन अब वह छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए बेकरार हैं।