‘भाबी जी घर पर हैं’ की ‘अंगूरी भाभी’, शुभांगी अत्रे

anguri

‘भाबीजी घर पर हैं’ में एक अनपढ़ महिला ‘अंगूरी भाभी ‘ का रोल निभाकर पॉपुलर हुईं शुभांगी अत्रे ने काफी मेहनत करते हुए वह मुकाम हासिल किया जिसके सपने लोग अक्‍सर देखा करते हैं।

11 अप्रैल 1981 को इंदौर में एक साधारण परिवार में पैदा हुर्इ शुभांगी अत्रे को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। शुभांगी ने एमबीए की पढाई करते हुए कथक में विशारद किया। वह नेशनल लेवल की डांसर रह चुकी हैं।  

2003 में शुभांगी की शादी, पढाई के दौरान सहपाठी रह चुके पीयूष पूरे के साथ हुई।  पीयूष, पुणे की एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम करते थे। इस कपल के एक बेटी है जिसका नाम आशी है।

कहा जाता है कि पीयूष के लैपटॉप में उनके किसी जान पहचान वाले ने शुभांगी की तस्वीर  देखी और उन्होंने पीयूष से पूछा, क्या आपकी बीवी मॉडलिंग करेंगी ? जब पीयूष  ने शुभांगी से पूछा तो शुभांगी ने कहा, जरूर करूंगी।

इस तरह से पहली बार शुभांगी को एक शैंपू का विज्ञापन करने का मौका मिला जिसके एवज में उन्हें 2500 रुपए मिले थे।  उसके बाद उन्‍होंने कुछ और एड फिल्‍में कीं।

ज्‍यादा काम के लिए शुभांगी ने जब पुणे से मुंबई आने का फैसला लिया तब उनकी बेटी सिर्फ 11 महीने की थी लेकिन पति ने उन्हें काफी सपोर्ट किया और इस तरह वह मुं‍बई में रहकर मॉडलिंग करने लगीं। जब कभी शुभांगी को काम से फुर्सत मिलती, वह अपनी फैमिली के पास पुणे आ जाया करती थीं।  

मुंबई में मॉडलिंग के दौरान जब शुभांगी को पता चला कि एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के एक रोल के लिए ऑडिशन चल रहे हैं तो वह भी एकता के ऑफिस पहुंची और यहां किस्‍मत ने उनका साथ दिया और ऑडिशन के बाद उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया।

‘कसौटी जिंदगी की’ में शुभांगी के बेहतरीन काम को देखकर एकता कपूर ने उन्हें एक और टीवी शो ‘कस्तूरी’ के लीड रोल में एक और अवसर दिया।    

उसके बाद तो शुभांगी अत्रे ने ‘चिड़िया घर’, ‘दो हंसों का जोड़ा’, ‘अधूरी कहानी हमारी’, ‘कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन’ जैसे टीवी शोज करते हुए खूब पॉपुलरिटी हासिल की।  

पिछले कुछ सालों से शुभांगी टीवी के मोस्‍ट पॉपुलर शो ‘ भाभी  जी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी ‘ के रोल में नजर आ रही हैं। ‘अंगूरी भाभी ‘ बनकर लोकप्रियता बटोर रही शुभांगी अत्रे, आज न केवल टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं बल्कि इसके लिए अब तक उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।

 

प्रोफेशनल फ्रंट पर शुभांगी का करियर जहां रोज नई कुलाचें भर रहा है वही उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ठीक नहीं रही।  शादी के करीब 19 सालों बाद वर्ष 2022 में बेहद दुखद परिस्थितियों में पति से उनका अलगाव हो गया हालांकि बेटी के कारण उन्होंने अभी पति से तलाक नहीं लिया है।

43 की हो चुकी शुभांगी ने, इस उम्र में भी खुद को  बेहद चुस्‍त दुरूस्‍त और एकदम फिट रखा है। उम्र के इस पड़ाव पर भी वो बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।