अमित शाह ने तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में की पूजा

Amiit-Shah

तिरुपति, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में शुक्रवार को पूजा-अर्चना की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गृह मंत्री अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ सुबह करीब आठ बजे मंदिर परिसर में पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग आधे घंटे तक पूजा-अर्चना की।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया ‘‘ मंदिर के पुजारियों ने शाह को आशीर्वाद दिया और उन्हें डायरी, आयुर्वेदिक उत्पाद, लड्डू और अन्य चीजें उपहार में दीं।’’

शाह ने बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में कोट्टई भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।