जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पहला रोड शो किया

arvind-kejriwal_large_1952_8

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपना पहला रोड शो किया।

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल का यह पहला रोड शो है।

रोड शो में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान खुली छत वाले एक वाहन पर सवार केजरीवाल और मान ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

पार्टी के झंडे लिए हुए आप के स्वयंसेवकों ने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सही राम पहलवान के समर्थन में नारे लगाए।

केजरीवाल को आबकारी नीति कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी।

इससे पहले, केजरीवाल ने कहा कि वह ‘तानाशाही’ के खिलाफ लड़ने के लिए पूरे देश में अभियान चलाएंगे।

वह आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में भी एक रोड शो में हिस्सा लेंगे।