अडाणी एंटरप्राइजेज क्यूआईपी के जरिये 16,600 करोड़ रुपये जुटाएगी

adani4

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसके बोर्ड ने शेयर बिक्री के जरिए 16,600 करोड़ रुपये (करीब दो अरब डॉलर) जुटाने की मंजूरी दी है।

इससे एक दिन पहले समूह की बिजली कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) या किसी अन्य मान्य माध्यम से 12,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए उसके बोर्ड ने मंजूरी दी थी।

अडाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को बताया कि यह राशि एक या अधिक किस्तों में जुटाई जा सकती है। दोनों कंपनियों को इसके लिए शेयरधारकों समेत अन्य मंजूरियां हासिल करनी होंगी।

इसके लिए अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 24 जून को शेयरधारकों की बैठक बुलाई है, वहीं अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) इसके अगले दिन निर्धारित है।

दोनों कंपनियों ने 2023 में ऐसी ही मंजूरियां हासिल की थीं, लेकिन ये मंजूरियां इस साल जून में खत्म होने वाली थीं। इस वजह से नए सिरे से मंजूरी की जरूरत थी।