चार जून के बाद बनने वाली केंद्र सरकार का हिस्सा होगी ‘आप’: मान

maan

नयी दिल्ली,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद केंद्र में बनने वाली सरकार का हिस्सा होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 सीट नहीं जीत पाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर रिहा होने के एक दिन बाद ‘आप’ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मान ने उन्हें तानाशाही को चुनौती देने वाला करार दिया।

मान ने “मुश्किल समय में पार्टी के साथ खड़ी रही दिल्ली की क्रांतिकारी जनता” का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “जनता सुनना चाहती है कि केजरीवाल देश की राजनीति की दशा और दिशा पर क्या कहेंगे।”

मान ने संकट के समय में उनकी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहने के लिए दिल्ली के लोगों की सराहना की।

उन्होंने कहा, “आपका साथ हमें थकान महसूस नहीं होने देता। आप लोग सच्चे और वफादार हैं।”

मान ने कहा कि “कड़ी मेहनत” करने की जरूरत है क्योंकि मतदान में केवल 20 दिन बचे हैं।

उन्होंने कहा, “हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। मतदान के लिए केवल 20 दिन बचे हैं। हमारे पास 12 घंटे के मुकाबले 18 घंटे काम है। पहले तीन दौर के मतदान से पता चला है कि मोदी जी के लिए 400 पार संभव नहीं है।”