मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया

01_12_2023-mai_bhi_kejriwal_23594020

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ यहां एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।

लाजपत नगर में लोगों द्वारा केजरीवाल के लिए अपने संदेश लिखने के लिए दो व्हाइट बोर्ड लगाए गए थे।

केजरीवाल 7 मई तक तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था।

आम आदमी पार्टी के जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार ने इस मौके पर कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ताकि भारतीय जनता पार्टी को दिखाया जा सके दिल्ली की जनता अपने मुख्यमंत्री को कितना प्यार करती है।

कुमार ने कहा, ‘‘हमने यहां से यह अभियान शुरू किया है और इसे अलग-अलग हिस्सो में चलाया जाएगा। हम इन हस्ताक्षरों को एकत्रित करेंगे और उन्हें भाजपा को भेजेंगे ताकि वह देख सके कि लोग केजरीवाल को कितना प्यार करते हैं।’’

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’ और ‘अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद’ के नारे लगाए।