आमिर खान के बेटे की पहली फिल्म ‘महाराज’ 14 जून को ‘नेटफ्लिक्स’ पर होगी रिलीज

film-maharaj-poster_large_1225_154

नयी दिल्ली, आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर 14 जून को रिलीज होगी।

वाई.आर.एफ. एंटरटेनमेंट के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे भी नजर आएंगे। अभिनेत्री शरवरी इसमें एक विशेष भूमिका में हैं।

सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने ‘महाराज’ का निर्देशन किया है। यह 1862 के ‘महाराज परिवाद मामले’ पर आधारित है।

ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म की कहानी पत्रकार एवं समाज सुधारक करसंदास मुलजी से जुड़ी है। मुलजी महिला अधिकारों और सामाजिक सुधार के बड़े समर्थक थे।

फिल्म ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की डिजिटल शाखा वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बीच हुई बहु-वर्षीय रचनात्मक साझेदारी का हिस्सा है।