यामी गौतम और आदित्य धर के घर आया नन्हा मेहमान, वेदाविद रखा बेटे का नाम

yami_gautam_aditya_dhar

मुंबई, 20 मई (भाषा) अभिनेत्री यामी गौतम और फिल्म निर्माता आदित्य धर ने सोमवार को माता-पिता बनने की जानकारी दी। यामी ने 10 मई को बेटे को जन्म दिया।

गौतम और धर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदाविद रखा है।

यामी और आदित्य ने ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी फिल्मो में साथ काम किया है। दोनों ने सूर्या अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद दिया जहां यामी ने बच्चे को जन्म दिया।