आईआईएम नागपुर में स्नातक एमबीए पाठ्यक्रम के छात्रों में 43 प्रतिशत छात्राएं

featured-image-iim-nagpur

नागपुर,भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)-नागपुर की 111 छात्राओं समेत कुल 259 छात्रों ने शुक्रवार को स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली और सभी छात्रों को नौकरी मिल चुकी है। संस्थान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस बैच (2022-24) में एमबीए नियमित स्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों में लगभग 43 प्रतिशत छात्राएं शामिल थीं।

अधिकारियों ने कहा कि यह एक बड़ी छलांग है क्योंकि 2021-23 बैच के 234 छात्रों में से केवल 52 (लगभग 22 प्रतिशत) छात्राएं थीं।

शुक्रवार को संस्थान परिसर में आयोजित आठवें दीक्षांत समारोह में अन्य 31 छात्रों को नियमित एमबीए के प्रमाणपत्र दिए गए।

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि ‘पर्सिस्टेंट सिस्टम्स’ के संस्थापक-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आनंद देशपांडे ने कहा कि छात्र अपने करियर को कैसे आकार देते हैं, इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार हैं।

करियर में पहले 10 साल की समयावधि के महत्व को विस्तारपूर्वक बताते हुए उन्होंने छात्रों को पहले दस वर्षों में नेटवर्क बनाना सीखने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि दूसरे दशक में व्यक्ति को ”किसी चीज में विशेषज्ञ” बनना चाहिए।