प्रधानमंत्री के नेतृत्व, कार्यकर्ताओं की ताकत से 400 पार का लक्ष्य होगा साकार : लक्ष्मीकांत बाजपेयी

09_09_2022-laxmikant_bajpai_23056290

जमशेदपुर, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की ताकत से लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने में मदद मिलेगी।

भाजपा के झारखंड प्रभारी बाजपेयी ने कहा कि राज्य (झारखंड) में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अगले तीन दिनों में तैयार हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जहां तक चुनाव की तैयारी का सवाल है तो भाजपा किसी भी पहलू में पीछे नहीं है और प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई नेतृत्व और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की ताकत के कारण पार्टी अपना लक्ष्य हासिल करेगी।

बाजपेयी भाजपा के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर में थे।

उन्होंने कुछ सीट पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी के भीतर ‘नाराजगी’ के बारे में पूछे जाने पर दावा किया कि यह कुछ राजनीतिक ताकतों का काम है जो भ्रामक सूचना फैला रहे हैं।

राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता कल्पना सोरेन के इस आरोप कि उनके पति पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मामले में फंसाया गया है, पर बाजपेयी ने कहा कि वह उनकी बहन की तरह हैं और विपक्ष चुनाव से पहले इस तरह के आरोप लगाता है।

उन्होंने कहा,‘‘अगर आप भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं तो आपको जेल जाना होगा लेकिन इसमें आदिवासी समुदाय को शामिल न करें क्योंकि वे बहुत ईमानदार हैं।’’