स्पष्ट जनादेश से अनुच्छेद 370 निरस्त करने, राममंदिर निर्माण जैसी उपलब्धियां हासिल हो सकीं: नड्डा

JP-nadda

नयी दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किए जाने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने और महिला आरक्षण कानून बनाए जाने जैसी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए रविवार को कहा कि यह पार्टी को मिले स्पष्ट जनादेश के कारण ही संभव हुआ।

नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियां स्पष्ट जनादेश का परिणाम हैं।’’

उन्होंने गांवों में सड़कें बनाए जाने, शौचालय बनवाए जाने और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाले जाने सहित कई अन्य मुद्दों का जिक्र किया और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की कुछ उपलब्धियों के तौर पर गिनाया। नड्डा ने कहा कि 2029 में लोकसभा सदस्यों में 33 प्रतिशत महिलाएं होंगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय के आदर्शों का पालन कर रही है और बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर घोषणापत्र जारी किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता यहां भाजपा मुख्यालय में समारोह में मौजूद थे।