नयी दिल्ली, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी विप्रो ने मलय जोशी को ‘अमेरिकाज 1’ रणनीतिक बाजार इकाई के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू है। वह श्रीनिवास पल्लिया का स्थान लेंगे, जिन्हें हाल ही में विप्रो का सीईओ नियुक्त किया गया था।
कंपनी के बयान अनुसार, जोशी विप्रो के कार्यकारी बोर्ड में भी शामिल होंगे। वह विप्रो के न्यूयॉर्क सिटी कार्यालय में तैनात रहेंगे।
बयान में कहा गया है, ‘‘विप्रो लिमिटेड…ने आज मलय जोशी को विप्रो अमेरिकाज 1 रणनीतिक बाजार इकाई के सीईओ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी।’’
मलय इससे पहले वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कारोबार इकाई प्रमुख थे।
जोशी 1996 में विप्रो में शामिल हुए और विभिन्न कार्यों, उद्योगों और भौगोलिक क्षेत्रों में नेतृत्व वाली भूमिकाओं में उनका 28 साल से अधिक का व्यापक करियर रहा है।