हमने भारत में अच्छी क्रिकेट खेली, 1-4 से हार प्रदर्शन के अनुकूल नहीं है: रॉबिन्सन

oliy-robisun

लंदन,  इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन का मानना है कि उनकी टीम ने भारत में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेली और उनके प्रदर्शन को देखते हुए 1-4 का परिणाम अनुकूल नहीं लगता है।

रॉबिन्सन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा,‘‘हम वास्तव में परिणाम को बदलने के काफी करीब थे। निश्चित तौर पर चौथे टेस्ट मैच में जो कैच मैंने छोड़ा, उससे हमें मदद मिल सकती थी लेकिन हमारा मानना है कि हमने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसे देखते हुए 1-4 से हार का परिणाम अनुकूल नहीं लगता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘हमने वास्तव में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली तथा परिणाम 3-2 हमारे पक्ष में हो सकता था, कौन जानता है।’’

रॉबिन्सन रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में खेले थे। उन्होंने उस मैच में ध्रुव जुरेल का कैच छोड़ा था जिन्होंने 90 रन की पारी खेल कर भारत की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस तेज गेंदबाज ने 13 ओवर भी किए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

उन्होंने कहा,‘‘यह मेरे लिए बेहद निराशाजनक था। मैंने श्रृंखला से पहले और श्रृंखला के दौरान काफी मेहनत की थी। मुझे चौथे मैच तक इंतजार करना पड़ा था।’’