वेदांता लिमिटेड का चौथी तिमाही में एल्युमीनियम उत्पादन चार प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, विविधीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कुल एल्युमीनियम उत्पादन सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 5,98,000 टन रहा।

वेदांता ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का एल्युमीनियम उत्पादन 5,74,000 टन था।

कंपनी के अनुसार, बेहतर परिचालन प्रदर्शन के दम पर ओडिशा में लांजीगढ़ रिफाइनरी इकाई में एल्यूमिना उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़कर 4,48,000 टन रहा।

जिंक इंडिया में चौथी तिमाही में खनन धातु का उत्पादन घटर 2,99,000 टन हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में यह 3,01,000 टन से अधिक था।

समीक्षाधीन तिमाही में रिफाइंड जिंक उत्पादन दो प्रतिशत बढ़कर 2,20,000 टन हो गया, जबकि रिफाइंड सीसा का उत्पादन घटकर 53,000 टन रहा।

वेदांता, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है। यह दुनिया की अग्रणी प्राकृतिक संसाधन कंपनियों में से एक है।