यूक्रेन ने रूस पर 50 से ज्यादा ड्रोन से हमला किया

rus-drone-attack

कीव, यूक्रेन ने रूस के सीमावर्ती क्षेत्र रोस्तोव में 40 से ज्यादा ड्रोन से हमला किया है। मास्को के रक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यूक्रेन द्वारा रूसी जमीन पर किये गये इस हमले को युद्ध के अब तक के सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक के तौर पर देखा जा रहा है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मोरोजोवस्की जिले में कुल 44 ड्रोन को देखा गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया। मोरोजोवस्की, यूक्रेन की सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर एक जिला है।

रोस्तोव के गवर्नर वैसिली गोलुबेव ने बताया कि हमले में एक ऊर्जा संयंत्र क्षतिग्रस्त हुआ है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूस के सीमावर्ती क्षेत्रों कुर्सक, बेलगोरोद क्रास्नोडार और उसके निकट सारातोव क्षेत्र में नौ और ड्रोन देखे गए।

यूक्रेन के अधिकारियों ने इस तरह के हमलों पर कोई टिप्पणी या प्रतिक्रिया नहीं दी।