शीर्ष वरीयता प्राप्त पेगुला चार्ल्सटन ओपन के सेमीफाइनल में

Jessica-Pegula2

चार्ल्सटन (अमेरिका), शीर्ष वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने तीसरे सेट के टाईब्रेकर में चार मैच प्वाइंट बचाये और विक्टोरिया अजारेंका को 6-4, 3-6, 7-6 (7) से हराकर चार्ल्सटन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पेगुला फाइनल में जगह बनाने के लिए डारिया कसाटकिना से भिड़ेंगी जिन्होंने जैकलीन क्रिस्टियन को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7 (4), 6-2, 6-3 से पराजित किया।

इस बीच मियामी ओपन की चैंपियन डेनियली कोलिन्स ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए एलिस मर्टेंस को 6-3, 6-4 से हराया। कोलिन्स की यह लगातार 11वीं जीत है।

कोलिन्स सेमीफाइनल में सातवीं रैंकिंग की खिलाड़ी मारिया सकारी से भिड़ेगी। सकारी ने 2021 की चार्ल्सटन चैंपियन वेरोनिका कुडरमेतोवा को 6-2, 6-4 से हराया।