तीर्थ गोपीकॉन का 44.4 करोड़ रुपये का आईपीओ आठ अप्रैल को खुलेगा

ipo12001-1701687545

नयी दिल्ली,  इंजीनियरिंग निर्माण और विकास कंपनी तीर्थ गोपीकॉन लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के लिए कीमत 111 रुपये प्रति शेयर तय की। कंपनी का आईपीओ आठ अप्रैल को खुलेगा।

अहमदाबाद स्थित कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी एसएमई सार्वजनिक निर्गम के जरिये 44.40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से सड़क, सीवरेज और जल वितरण परियोजनाओं से जुड़ा है।

बयान के मुताबिक, आईपीओ सोमवार को खुलेगा और 10 अप्रैल को बंद होगा। कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई मंच ‘इमर्ज’ पर सूचीबद्ध होंगे।

आईपीओ के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 39.99 लाख नए इक्विटी शेयरों को जारी किया जाएगा। आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।